सभी भक्तजनों के लिए खुशखबरी की बात है कि आपके लिए अब ला रहे हैं अध्यात्म दुनिया वेबसाइट…. हा..अध्यात्म दुनिया वेबसाइट…..! यह वेबसाइट पहले अमृतधारा ब्लॉग पोस्ट के नाम से थी। अभी हमने इस वेबसाइट को रूपांतरित कर दिया है , जिसका नाम अब आध्यात्मदुनिया.com वेबसाइट है । जो एक पूरी आध्यात्मिक वेबसाइट होगी । जिसमें भारतीय संस्कृति का ज्ञान-विज्ञान, भगवान महिमा, भागवत कथा, ऋषि मुनियों का अनुभव विगेरे-विगेरे की जानकारी दी जाएगी । अध्यात्म दुनिया में और भी बातें होगी जैसे कि जीवन जीने की कला, जीवन का विकास कैसे हो ? शरीर स्वास्थ्य, आयुर्वेद, व्यसन मुक्ति के उपाय ये सारी बातें विस्तार से बताया जाएगा । हा, पहले मैं आपको बतादूं कि अध्यात्म दुनिया है क्या और उसका अर्थ क्या है ? अध्यात्म दुनिया का अर्थ यह होता है, जैसे कि आदि-अनादि काल से हमारे ऋषि मुनियों ने अपने योग साधना तपस्या से जो कुछ उनकी वाणी से ज्ञान-रूपी गंगा का प्रादुभाव हुआ जैसे कि उपनिषद, पुराण, शास्त्रों, ग्रंथ आदी-आदी का निर्माण किया जो हमें भयंकर संसार रूपी ताप से ढाल बनकर हमारे रक्षा करने की जो दुनिया का सर्जन किया है उसी को हम अध्यात्म दुनिया कहते हैं । अध्यात्म दुनिया का और भी एक अर्थ समझाता हूं जैसे कि नरसिंह मेहता जो जूनागढ़ के प्रसिद्ध कृष्ण भक्त थे । वह कलयुग के संसार में रहकर भी भगवान कृष्ण को साक्षात प्रकट कर दिया था । क्योंकि वह सतत प्रभु में लीन रहते थे । उनका भजन किया करते थे और उसी के प्रभाव से उनके आसपास भक्तिमय वातावरण बन जाता था । जो भक्तिमय वातावरण था उसी को हम दूसरे शब्दों में कहते हैं अध्यात्म दुनिया…. और एक दूसरे भक्त मीराबाई थी । जिन्होंने अपने भक्तिमय दुनिया के बल पर भगवान कृष्ण को प्रकट कर दिया था । क्योंकि उनका जो भी भक्ति का वातावरण उत्पन्न होता था वह आध्यात्म दुनिया ही था । उसी को हम अध्यात्म दुनिया भी कह सकते हैं । अध्यात्म दुनिया एक ऐसी दुनिया जहां सिर्फ और सिर्फ भगवान नाम, भगवत स्मरण, भागवत महिमा, भगवान भजन-कीर्तन विगेरे-विगेरे जैसी भक्ति का गान ही गाया जाता है । वहां संसार की कोई गुंजाइश नहीं है । बस वहां आठे पहर आनंद ही आनंद रहता है उसी को हम अध्यात्म दुनिया कहते हैं…।
अध्यात्म दुनिया एक संपूर्ण आध्यात्मिक वेबसाइट है । जो श्रद्धालु है और ईश्वर प्राप्ति करना चाहते हैं उसके लिए यह वेबसाइट रामबाण है । इसके अलावा जो जीवन से हार गया हो,या नासी-पास हो गया हो, या आत्महत्या करने का विचार करते हैं उस लोगों के लिए जीवन में एक नया उत्साह भर देगा नया जोश देगा और हिम्मत साहस भर देगा । ये एक अद्भुत दुनिया है । जिसे देखने मात्र से नई शक्ति का संचार होगा और जन्म-मरण की थकान दूर करने में भी बहुत बड़ा काम करेगी यह दुनिया । इसके अलावा जीवन जीने की कला के नुस्खे, योगासन, प्राणायाम और आसन के माध्यम से कैसे हम शरीर को स्वस्थ, निरोगी और स्फूर्तिले रखने के सारे प्रयोग बताए जाएंगे । और साथ में आयुर्वेद के टिप्स भी बताई जाएगी जिससे हमें एलोपैथिक दवाओ की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी । यह वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य मेरा इनकम प्राप्त करना नहीं है परंतु हमारे सनातन संस्कृति को पहचान करना, उजागर करना है और साथ में जो गरीब-गुरबे, अनाथ बाल-बच्चे और गरीब विद्यार्थियों के एजुकेशन शिक्षण विगरे जैसी सभी सेवा-कार्यों में मैं अपनी यथायोग्य शक्ति से दान सेवा कर सकूं उस आशय से मैंने यह वेबसाइट बनाया है । तो सभी भक्तजनों से मेरी नम्र विनती है कि, यह आध्यात्म दुनिया को जितना हो सके उतना अपने सगा-संबंधी, फ्रेंड्स में और ग्रुप में शेयर कीजिए जिससे आपको तो पुण्य का लाभ होगा ही पर साथ में आप जिसको शेयर करते हो उनको भी पुण्य का फल प्राप्त होगा । यह बिल्कुल सच्ची बात है क्योंकि यह कोई आम वेबसाइट नहीं है, परंतु हमारे वेद-पुराण और शास्त्रों का प्रसाद है । इसलिए देर मत कीजिए और जल्द ही दैवी कार्य में जुट जाइए………..
ओम……..ओम………ओम…….ओम………!
हरे राम…….! हरे राम…..! हरे राम…….!
जय जय सियाराम……..! जय जय सियाराम…….!
जय जय सियाराम………!