
Information about step by step Registration
May 2 @ 3:30 pm - May 3 @ 3:30 pm

🌺🌺 ध्यान योग शिविर में कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें ?
1) सर्वप्रथम आप रजिस्ट्रेशन बॉक्स पर क्लिक करें ।
2) उसके बाद आपके सामने कुछ आपकी डिटेल्स आएगी ।
3) फिर वह डिटेल्स आपको भर देना है ।
4) जैसे ही वह डिटेल्स भर जाएगी उसके बाद आप सबमिट कर देना है ।
5) जैसे ही आप सबमिट करोगे तब आप रीडायरेक्ट QR कोड पर आ जाओगे और QR कोड को स्कैन करना है । 6) स्कैन करने के बाद आपको पेमेंट पे करना रहेगा ।
7) जैसे ही आप पेमेंट पे करते हो तो आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है ।
🌺🌺 रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद क्या करना है ?
1) जैसे आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है । उसके बाद आपको एक व्हाट्सएप जरीये आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा ।
2) वह मैसेज में कुछ इनफॉरमेशन रहेगी । उनमें बताया जाएगा कि कैसे ऑनलाइन आपको ध्यान योग शिविर में जुड़ना है ।
3) उन मैसेज में ही आपको एक लिंक दी जाएगी और उस लिंक के माध्यम से आपको ऑनलाइन कनेक्ट होना है ।
🌺🌺 ध्यान योग शिविर का समय 🌺🌺
– यह ध्यान योग शिविर का समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे रहेगा ।
– यह ध्यान योग शिविर हर monthly हर week रहेगी । – यानी कि हर monthly ध्यान योग शिविर का सेशन 8 दिन का रहेगा ।
– यह ध्यान योग शिविर हर वीक में दो बार रहेगी ।
– यानी की शनिवार और रविवार के दिन रहेगी ।
– बाकी के दिन आपको खुद सुबह में रिवीजन करना रहेगा या करना होगा ।
– यह मेडिटेशन का कोर्स पूरे 1 साल का होगा ।