
🌺🌺 अध्यात्म दुनिया की विशेषताएं 🌺🌺
May 31 @ 3:30 pm - June 1 @ 3:30 pm

🌹अध्यात्म दुनिया एक आध्यात्मिक संस्था है और सब का कल्याण हो और सबका मंगल हो उस भावना से ही यह काम करती है ।
🌹अध्यात्म दुनिया का मुख्य उद्देश्य ध्यानयोग जरिए सबका जीवन मंगलमय बनाना है ।
🌹अध्यात्म दुनिया एक मेडिटेशन सेंटर जैसी है ।
🌹अध्यात्म दुनिया एकदम नॉमिनल चार्ज लेकर ऑनलाइन मेडिटेशन की शुरुआत की है ।
🌹आपके ऑनलाइन चार्ज में ही आपको साल में दो बार तीन दिन के प्रैक्टिकल ध्यान योग शिविर का आयोजन करेंगे ।
🌹यह तीन दिन ध्यानयोग की शिविर का आयोजन एकांत स्थल में जहां नदी किनारे जैसे स्थान जगह पर रखेंगे ।
🌹ध्यान योग शिविर में आने जाने की, खाने-पीने की और वहां रहने की व्यवस्था का सारा आयोजन अध्यात्म दुनिया द्वारा निशुल्क रखा जाएगा ।
🌹जो साधक लगातार 3 महीने तक या 3 महीने ध्यान योग शिविर कंप्लीट करता है तो उनको एकदम नॉमिनल चार्ज में उन साधक भाई बहन को एक आसान, गोमुखी और चंदन की माला दी जाएगी ।
🌹अध्यात्म दुनिया एक अलग सी दुनिया है जो आज के माहौल को ध्यान में रखकर ध्यान योग का आयोजन किया है और जितना हो सके उतना अध्यात्म दुनिया आपको श्रेष्ठ का कार्य करके दिखाने का प्रयास करेगी । 🌹🌹नारायण नारायण नारायण🌹🌹